मतदान बूथों का डीएम ने लिया जायजा, बीएलओ के कार्यों को जांचा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 9, 2024

मतदान बूथों का डीएम ने लिया जायजा, बीएलओ के कार्यों को जांचा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर हुआ निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

बांदा, के एस दुबे । डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी नगेन्द्र प्रताप ने शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार पर विभिन्न मतदान बूथों का निरीक्षण किया। 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनर्रीक्षण 2024 के अभियान में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने और मतदाता सूची में नाम संशोधन के तहत अभियान की विशेष तिथि के अन्तर्गत जायजा लिया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय मुरवा क्षेत्र तहसील नरैनी, उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसी और प्राथमिक विद्यालय देवरार के मतदान केन्द्र का निरीक्षण करते हुए मतदाता पुनर्रीक्षण कार्य के अन्तर्गत बीएलओ की ओर से किए जा रहे कार्यों को देखा। डीएम ने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय मुरवा क्षेत्र तहसील नरैनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित बीएलओ सविता राजपूत एवं दयाशंकर से 18 से 19 आयु वर्ग के नये मतदाताओं का फार्म-6 भराकर मतदाता सूची में नाम दर्ज किये जाने की कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी हासिल ली। उन्होंने फार्म-7 व 8

मतदान बूथ निरीक्षण के दौरान जानकारी लेते डीएम नगेंद्र प्रताप

के अन्तर्गत नाम संशोधन के सम्बन्ध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके उपरान्त उन्होंने उच्च प्राथमित विद्यालय बांसी में बूथ नम्बर-7 का निरीक्षण किया, जिसमें बीएलओ से प्राप्त हो रहे फार्म-6,7 व 8 के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जिन 18 वर्ष आयु से अधिक मतदाताओं एवं ऐसे नागरिक जो 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है, वह अपना नाम फार्म-6 भराकर एवं आवश्यक प्रपत्र एकत्र करते हुए कार्यवाही करें। उन्होंने भरे हुए फार्म में फोटो, पता, जन्म तिथि के प्रमाण पत्र के पूर्ण अभिलेखों को चेक करते हुए पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम को फार्म-7 तथा फार्म-8 में मतदाता सूची में संशोधन, निवास परिवर्तन, मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन करने हेतु भरवाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नरैनी, नायब तहसीलदार व मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages