कार्तिक पूर्णिमा पर स्योढ़ा हनुमान मंदिर में हुआ आयोजन
बांदा, के एस दुबे । कार्तिक मेले के दौरान स्योढ़ा गांव स्थित महावीरन मंदिर में भी दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। वहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर हनुमान प्रतिमा के दर्शन किए और प्रसार चढ़ाया। दिवारी नृत्य कलाकारों की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। नगड़िया की धुन पर कलाकार थिरके तो दर्शक दीर्घा भी थिरकने लगी। स्योढ़ा गांव में बजरंग बली के मंदिर के पास लगने वाले मेला मे सुबह से ही श्रद्धालूओ की भीड़ लगती
स्योढ़ा गांव में दिवारी कला का प्रदर्शन करते हुए कलाकार |
है। मंदिर में बजरंगबली के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाते हैं। इस दौरान स्योढ़ा गांव के अलावा आसपास के सैकड़ों लोग मंदिर में पहुंचकते हैं। शुक्रवार को मंदिर परिसर में दीवारी कला का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बुंदेलखंडी दीवारी का लुत्फ उठाया। इसके साथ ही विजेता टीम को पुरस्कार भी दिया गया। मेला परिसर में सैकड़ों श्रद्धालुओं के अलावा कुंजबिहारी पाण्डेय, रामशरण पाण्डेय, महेश प्रशाद अवस्थी के अलावा ग्राम प्रधान अयूब खा, पप्पू सैनी, चौकी प्रभारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment