थाना समाधान दिवस में गिरवां थाने में डीएम-एसपी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं
बांदा, के एस दुबे । संपूर्ण थाना समाधान दिवस में शनिवार को डीएम और एसपी ने गिरवां थाने में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कई मामलों पर दोनो अधिकारियों ने मातहतों को मौके पर भेजा और मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस गिरवां में ग्राम देवरार के एक फरियादी द्वारा रास्ते में अतिक्रमण की शिकायत पर जिलाधिकारी नगेंद प्रताप ने नायब तहसीलदार को पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर जांच किये जाने के निर्देश दिये। बछडौर ग्राम के एक फरियादी द्वारा जमीन सम्बन्धी आपसी विवाद के प्रकरण को मौके पर चकबन्दी लेखपाल को भेजकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। ग्राम गुरौडा के एक फरियादी द्वारा पैसे के
गिरवां थाने में फरियादियों की समस्याएं सुनते डीएम और एसपी |
लेन-देन व झगडा, मारपीट की शिकायत किये जाने पर थानाध्यक्ष को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में अन्य भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरण प्राप्त हुए, जिलाधिकारी ने जिनके निस्तारण के निर्देश राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा मौके पर जाकर जांच कर किये जाने के निर्देश दिये। संपूर्ण थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने भी पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय से प्रकरणों का निस्तारण करने का निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिए। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस गिरवां में उप जिलाधिकारी नरैनी, सीओ नरैनी, नायब तहसीलदार नरैनी एवं राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment