चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : संत रणछोड़ दास महाराज द्वारा जानकीकुण्ड में स्थापित सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रमों के साथ विश्व मधुमेह दिवस अभियान 2024 की शुरूआत की गई। जिसमें जनजागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन आदि के माध्यम से लोगो को मधुमेह के प्रति जागरूक किया गया। अभियान का उद्घाटन करते हुए मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि मधुमेह से होने वाले नेत्र रोगों में तेजी से वृद्धि होती है। ऐसे अभियानों से लोगों को समय पर जांच और उपचार का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार इस प्रकार की जनहितैषी पहलों को प्रोत्साहित करेगी। अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली में वरिष्ठ नेत्र चिकित्सकों की टीम और आधुनिक चलित नेत्र परीक्षण वैन के माध्यम से लोगों की शुगर जांच और रेटिना की फंडस फोटो लेकर नेत्र रोगों की प्रारंभिक पहचान की गई। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के निदेशक डाॅ बीके जैन एवं डाॅ आलोक सेन ने कहा कि अभियान का उद्देश्य मधुमेह के कारण होने वाले नेत्र रोगों से बचाव
और इलाज के प्रति लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है। समय पर जागरूकता से नेत्रज्योति की हानि को रोका जा सकता है। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के प्रशासक डाॅ इलेश जैन ने कहा कि ऐसे आयोजन समय पर होते रहना चाहिए। जिससे लोगों में जागरूकता आती है तथा समय से लोग चिकित्सालय में पहुंचकर डॉक्टर से परामर्श करते हैं। इस आयोजन ने क्षेत्र के हजारों लोगों को मधुमेह और नेत्र स्वास्थ्य के महत्व को समझने का अवसर प्रदान किया है। इस अभियान के अंतर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें जागरूकता वार्ताएं, सेमिनार, रैलियां, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। इन गतिविधियों के जरिए मधुमेह के खतरे, प्रबंधन, और नेत्र रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी साझा की गई। इस मौके पर सद्गुरु महिला समिति की अध्यक्ष ऊषा जैन, जानकीकुण्ड चिकित्सालय के प्रशासक एबीएस राजपूत, जनरल सर्जन डाॅ पूनम आडवाणी, रेटीना नेत्र चिकित्सक डाॅ सचिन शेट्टी, डाॅ अमृता सहित सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment