स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने को आयोजित हो रही प्रदर्शनी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 16, 2024

स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने को आयोजित हो रही प्रदर्शनी

सदर विधायक और पालिकाध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारंभ

बांदा, के एस दुबे । सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और नगर पालिकाध्यक्ष मालती बासू ने उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामउद्योग बोर्ड की ओर से संकट मोचन मंदिर के सामने स्थित जहीर क्लब मैदान में आयोजित 15 दिवसीय मंडल स्तरीय खादी ग्रामउद्योग प्रदर्शनी का दीप प्रज्वलित करते हुए शुभारंभ किया। सदर विधायक ने कहा कि स्थानीय एवं स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए खादी ग्रामोद्योग द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 15 दिनों तक आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा दिए जाने हेतु

संबोधित करते हुए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी

खादी के उत्पादों में छूट भी प्रदान की जाती है जिससे कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सके और लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान हो सके l उन्होंने खादी ग्राम उद्योग के प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण करते हुए कहां की इस प्रदर्शनी में बेहतर उत्पाद के विभिन्न खादी के स्टाल लगाए गए हैं इसी के साथ अन्य आवश्यक सामग्री के भी स्टॉल लोगों को प्रदर्शनी में मिलेंगेl इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को स्थानीय उत्पादों के संबंध में जानकारी प्राप्त होगी और वह इसका उपयोग अवश्य करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी राजिंदर कौर, लीड बैंक मैनेजर उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages