निरीक्षण के दौरान आग बुझाने के यंत्रों और फायर सिलेंडर को चेक किया
जिला अस्पताल में फायर सिलेंडरों की सुई मिली खराब, कई पर चढ़ी थी धूल
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप और एसपी अंकुर अग्रवाल ने शनिवार को रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल काॅलेज के आईसीयू, एनआईसीयू, पीआईसीयू एवं सीएसएचडी, ओटी रूम आदि का निरीक्षण करते हुए विद्युत, अग्नि एवं अन्य सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान आग से बचाव के उपकरणों को चेक कराते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इन्ट्रीग्रेटेड फायर सिस्टम का निरीक्षण करते हुए इससे सम्बन्धित उपकरणों को संचालित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संचालित कैमरे, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश, चिकित्सा सम्बन्धी अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सही स्थिति में संचालित रखने के निर्देश प्राचार्य
मेडिकल कालेज में प्रिंसिपल से बात करते डीएम और एसपी |
मेडिकल काॅलेज को दिये। उन्होंने विद्युत सुरक्षा के लिए विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्युत उपकरणों को ठीक प्रकार से संचालित रखने हेतु निर्देश दिये। इधर, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार और अपर एसपी शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार की दोपहर को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रामा सेंटर में फायर सिलेंडर को चेक किया। फायर सिलेंडर के मीटर की सुई खराब मिली। इसके अलावा अन्य सिलेंडरों में धूल चढ़ी होने पर नाराजगी जाहिर की और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश अधिकारियों ने दिया। इसके बाद एडीएम और एएसपी ने जिला अस्पताल के वार्डों में लगे फायर सिलेंडरों को चेक किया। साथ ही आग बुझाने संबंधी उपकरणों को भी देखा। निरीक्षण के दौरान दमकल विभाग के एफएसओ कुलदीप कुमार भी मौजूद रहे। कुलदीप ने बताया कि मंडलीय अस्पताल को एनओसी दी जा चुकी है। इसके साथ ही रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज को भी एनओसी दी गई है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज को संपूर्ण एनओसी नहीं दी गई है, क्योंकि मानक पूरे नहीं है। कहा कि समय-समय पर सभी अस्पतालों को चेक किया जाता है। मेडिकल कालेज में निरीक्षण के दौरान प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ. सुनील कौशल, उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला, विद्युत एवं फायर सुरक्षा विभाग तथा चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे। जबकि जिला अस्पताल में सीएमएस डॉ. एसडी त्रिपाठी और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment