पंडित जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को हुआ वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन
राज्यमंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, नरैनी विधायक, पालिका चेयरमैन, डीएम और एडीएम हुए शामिल
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नवदंपतियों को सुखयम जीवन बिताने का दिया आशीर्वाद
बांदा, के एस दुबे । पंडित जवाहर लाल नेहरू डिग्री कॉलेज ग्राउंड में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। इसमें कुल 661 जोड़ों ने अग्निकुंड के फंरे लिए और सात मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ाया गया। सामूहिक विवाह संपन्न होने के बाद नवदपंतियों को साजोसामान के साथ विदाई दी गई। इस दौरान मौजूद रहे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नवदंपतियों को सुखी जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया। समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमत्री सामूहिक विवाह में गायत्री परिवार के पुरोहितों ने रीति-रिवाजों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रामकेश निषाद के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, विधायक नरैनी ओममणि वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू गुप्ता, डीएम जे. रीभा अपर
![]() |
मंच से नवदंपतियों पर पुष्प वर्षा करते राज्यमंत्री, जनप्रतिनिधि और अधिकारी। |
जिलाधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव मौजूद रहे। राज्यमंत्री ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि यह शुभ कार्य बिना किसी भेदभाव के समान रूप से किया जा रहा है, जिसमें सभी वर्गों की गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के साथ सात अल्पसंख्यक जोडों का निकाह भी पूरे रश्म व रीति रिवाजों के साथ सम्पन्न कराया गया।कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए अनेकों योजनायें संचालित की हैं, जिसमें मिशन शक्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, उज्जवला योजना व प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजना, जननी सुरक्षा योजना प्रमुख हैं। योगी सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की धनराशि 31 हजार से बढाकर 51 हजार रूपये की है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने नवविवाहित जोड़ों को शुभाशीष वचन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की प्रेरणा से हम सब लोगों को इस तरह के पुण्य के कार्य से देश के गरीब व अंतिम पंक्ति पर खडे व्यक्ति को लाभ प्रदान किया जा रहा है, और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से लभान्वित कराने का कार्य भी किया जा रहा है । डीएम जे. रीभा ने नवदंपतियों को शुभकामनाएं दीं। सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य ने अतिथियों का आभार जताया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार राज, व्यापार मण्डल के मनोज जैन, राजनारायण द्विवेदी, राकेश कुमार उर्फ दद्दू, नगर पंचायत अध्यक्ष बबेरू विवेकानंद गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक कुमार अवस्थी, पीडी डीआरडीए प्रवीणानन्द, जिला विकास अधिकारी रमाशंकर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पुष्पेन्द्र, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, जिला प्रोबेसन अधिकारी मीनू सिंह, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद आदि मौजूद रहे। संचालन अर्चना भारती ने किया।
No comments:
Post a Comment