लंबित आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही न करें बैंक : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 11, 2025

लंबित आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही न करें बैंक : डीएम

बैंक प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक, दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए डीएम जे. रीभा ने कहा कि लंबित पड़ी पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। सरकारी योजनाओं के तहत बैंकों में भेजे गए आवेदनों का बिना जांच और पर्याप्त कारणों से आवेदन निरस्त नहीं किए जाने चाहिये। प्राप्त आवेदनों का शीघ्र परीक्षण कराएं और ऋण स्वीकृत करने की कार्रवाई करें। सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया के प्रबन्धक के बैठक में गैरहाजिर रहने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को सीएसआर फण्ड से शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए बच्चों के हितों में कार्य किये जाने व आंगनबाडी केन्द्रों को और अधिक विकसित करने के लिए सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना, स्वयं सहायता समूहों ऋण स्वीकृत किये जाने की

 बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे.रीभा

समीक्षा करते हुए आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के अन्तर्गत बैंकों में लंबित आवेदनों का एक सप्ताह में निस्तारण किये जाने के निर्देश बैंक प्रबन्धकों को देते हुए निर्देशित किया कि यदि किसी प्रकार की समस्या है तो परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण को तत्काल अवगत करायें। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के खातों को प्राथमिकता पर खोले जाने तथा समूहों को सीसीएल के आवेदनों का तेजी से निस्तारण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित बैंक शाखा के प्रबन्धकों को दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत बैंको में लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए इंडियन बैंक व स्टेट बैंक आफ इंडिया के प्रबन्धकों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने एग्रीकल्चर एवं एग्री जंक्शन स्कीम के तहत किसानों के बैंको में लंबित
मौजूद बैंक अधिकारी।

आवेदनों को जांच कर शीघ्र ऋण दिये जाने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने पीएमएफएमई योजना के अन्तर्गत लंबित आवेदनों का एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश बैंक प्रतिनिधियों को दिये। उन्होंने आडीओपी योजना के अन्तर्गत केनरा बैंक सहित अन्य बैंको में लम्बित आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगरीय विकास अभिकरण व खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अन्तर्गत कुम्हारीकला के आवेदकों का रोजगार के लिए ऋण सम्बन्धी आवेदनों का त्वरित निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, पीडी डीआरडीए, लीड बैंक मैनेजर, उप निदेशक कृषि, जीएम डीआईसी व संबंधित योजनाओं के अधिकारीगण व बैंकर्स उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages