बेटियों को पढ़ाएं और कम उम्र में न करें विवाह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 11, 2025

बेटियों को पढ़ाएं और कम उम्र में न करें विवाह

बिसंडा थाना पुलिस मिशन शक्ति टीम ने किया जागरूक

बांदा, के एस दुबे । बिसंडा थाना मिशन शक्ति पुलिस टीम ने प्राथमिक विद्यालय पवई में मां-बेटी मेला कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान अभिभावकों को बेटियों को पढ़ाने, कम उम्र में शादी न कराने आदि के बारे में जागरूक किया गया। मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाये जाने के उद्देश्य से 11 फरवरी को थाना बिसण्डा मिशन शक्ति पुलिस टीम ने पीएम प्राथमिक विद्यालय ग्राम पवई में मां-बेटी मेला कार्यक्रम का

महिला को सम्मानित करतीं मिशन शक्ति टीम की महिला पुलिस कर्मी

आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे महिलाओं, छात्राओं को शासन द्वारा उनकी सुरक्षा व सशक्तीकरण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्राओं के माता-पिता से वार्ता कर उनकी कम उम्र मे शादी न कराने व बच्चियों को पढ़ाकर आगे बढ़ाने के लिए भी जागरूक किया। शासन द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के लिए चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान स्कूल मे छात्राओं द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमों व गीतों के माध्यम से साक्षरता को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मौजूद बच्चे।

प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुये भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया गया। इस दौरान महिला उप निरीक्षक काजल देवी, मुख्य आरक्षी रामलाल, महिला आरक्षी प्रियंका यादव, सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages