सूचना के छह घंटे बाद गिरफ्तार किए गए अभियुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 8, 2025

सूचना के छह घंटे बाद गिरफ्तार किए गए अभियुक्त

मुक्तिधाम मार्ग क्योटरा से अभियुक्तों ने चोरी की थी डीजे मशीनें

बांदा, के एस दुबे । नगर कोतवाली पुलिस ने डीजे मशीन चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को सूचना के छह घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की छह मशीनें बरामद हुई हैं। पुलिस ने बताया कि 29 जनवरी की रात को मुक्तिधाम मार्ग क्योटरा से अभियुक्तों ने डीजे मशीनें चोरी की थीं। गौरतलब हो कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मुक्ति धाम मार्ग क्योटरा के रहने वाले विनोद निषाद ने 7 फरवरी को थाना कोतवाली पर सूचना दी कि 29 जनवरी की रात चोरों ने घर के बाहर खड़ी डीजे से मशीनों को चुरा लिया गया, जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद भी नही मिला। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर में नामजद अभियुक्तों के

पुलिस गिरफ्त में दोनों अभियुक्त और बरामद मशीनें।


विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये टीमों का गठन किया गया। कोतवाली पुलिस ने दोनों अभियुक्तों अजय वर्मा पुत्र दिल्लीपत वर्मा निवासी तेंदुआ थाना खन्ना जनपद महोबा, अरविंद कुमार पुत्र अनुसुइयादीन निवासी तेंदुही थाना खन्ना महोबा को केन नदी आरती स्थल मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की डीजे मशीनों को बरामद की गई हैं। पुलिस टीम में कोतवाल पंकज कुमार सिंह, अनुग्रह नारायण मौर्य जेल चौकी प्रभारी, कांस्टेबल कुलदीप कुमार व देवांशु चौहान शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages