झारखंडेश्वरी मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 8, 2025

झारखंडेश्वरी मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन

कथा स्थल पर वितरित किया गया प्रसाद, राधा-कृष्ण की झांकी ने मन मोहा

जसपुरा, के एस दुबे । कस्बा स्थित झारखंडेश्वरी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को समापन हो गया। समापन के मौके पर जुटे श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। राधाकृष्ण की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। श्रद्धालु राधा-कृष्ण की जय-जयकार करते रहे। कस्बा जसपुरा स्थित झारखंडेश्वरी मंदिर में शनिवार को

श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथावाचक पंडित जितेंद्र तिवारी।

भागवत कथा का समापन बड़े धूमधाम से हुआ। कथा वाचक पंडित जितेंद्र तिवारी नई दिल्ली ने अपनी प्रभावशाली वाणी से श्रोताओं को कथा के अंतिम दिन भी गहरे आध्यात्मिक अनुभव से संपन्न किया। इस धार्मिक आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन सच्चिदानंद महराज (कल्लू बाबा) की देखरेख में हुआ। कथा में हजारों श्रद्धालु उपस्थित
कथा स्थल पर सजाई गई राधाकृष्ण की झांकी।

रहे, जिनमें रामसिंह, पुष्पराज महराज, गौरव सिंह, अजय सिंह समेत सैकड़ों महिलाएं और भक्तों ने हिस्सा लिया। कथावाचक ने भागवत कथा के माध्यम से जीवन के धार्मिक और नैतिक संदेशों को श्रोताओं तक पहुंचाया। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं ने प्रभु की भक्ति में लीन होकर इस अनमोल समय का पूरा लाभ उठाया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages