चित्रकूट में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 8, 2025

चित्रकूट में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

भारतीयों का अपमान बर्दाश्त नहीं

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूट में कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व में आज एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित तहसीलदार कर्वी को सौंपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया। जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करीबी संबंध होने के बावजूद भारतीय प्रवासियों को अमेरिका में अपमानित किया जा रहा है। जिस तरह से भारतीय प्रवासियों को बेइज्जत करके हथकड़ी लगाकर वापस भारत भेजा जा रहा है, वह बेहद शर्मनाक है। कांग्रेस पार्टी ने इस कृत्य का कड़ा विरोध दर्ज कराया

विरोध प्रदर्शन का ज्ञापन देते कांग्रेसी

व सरकार से मांग की कि भारतीयों का सम्मान सुरक्षित किया जाए। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो डोनाल्ड ट्रंप को अपना मित्र बताते हैं, क्या यह मित्रता इस बात की अनुमति देती है कि भारतीय प्रवासियों को अमेरिका में जंजीरों में जकड़कर वापस भेजा जाए? कहा कि यह राष्ट्रीय स्वाभिमान पर हमला है व कांग्रेस पार्टी इसका हर स्तर पर विरोध करेगी। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार को इस मामले में पूरी तरह दोषी ठहराया व देश की जनता से अपील की कि ऐसी सरकार को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लें। कांग्रेस सेवा दल संगठन मंत्री सविता पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भारतीयों के साथ अपमानजनक व्यवहार हो रहा है। आरोप लगाया कि सरकार अपने ही देशवासियों के सम्मान की रक्षा करने में विफल हो रही है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ कड़ा संघर्ष करेगी। कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की कि वह इस मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिव गुलाम वर्मा, चुनवाद प्रसाद, राजेश सिंह पटेल, महेंद्र सिंह पटेल, भवानी दिन पाल, ओम प्रकाश गुप्ता, विनीत गांधी, प्रेम नारायण शुक्ला, नाथू पटेल, अनिल कुमार गुप्ता समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages