आईडीबीआई बैंक ने स्कूलों को दिया कंप्यूटर व वाटर कूलर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 8, 2025

आईडीबीआई बैंक ने स्कूलों को दिया कंप्यूटर व वाटर कूलर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । आईडीबीआई बैंक चित्रकूट ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को कंप्यूटर और वाटर कूलर प्रदान करने की पहल शुरू की है। योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय व कम्पोजिट विद्यालय नई बाजार कर्वी को वाटर कूलर और कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शशांक शेखर शुक्ला ने कहा कि बैंक द्वारा प्रदत्त सुविधाओं से विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल व डिजिटल शिक्षा का लाभ मिलेगा। वहीं, खंड शिक्षाधिकारी अतुल तिवारी ने बैंकिंग सेक्टर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालयों को चुनकर बैंक ने एक सकारात्मक कदम उठाया है, जिससे अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित होंगे। आईडीबीआई बैंक के सहायक महाप्रबंधक

 कंप्यूटर और वाटर कूलर देते आईडीबीआई बैंक अधिकारी

संदीप पांडेय ने बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि बैंक में वेतन खाता खुलवाने वाले सरकारी कर्मचारियों को 50 लाख रुपये का निःशुल्क बीमा दिया जाता है। कहा कि बैंक द्वारा दिए गए कंप्यूटर से छात्र वैश्विक ज्ञान से जुड़ सकेंगे, जिससे उनके शिक्षा स्तर में सुधार होगा। बेसिक शिक्षा वित्त एवं लेखाधिकारी प्रकाश सिंह ने इस पहल को गरीब बच्चों के लिए शैक्षिक उन्नयन में मददगार बताया। वहीं शाखा प्रबंधक अर्चित बंसल ने बताया कि यह योजना केवल एक स्कूल तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य सरकारी विद्यालयों में भी जल्द ही वाटर कूलर व कंप्यूटर वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर बैंक कर्मी हेमंत कुमार, शुभम सिंह, शिवम अग्रहरि व बेसिक शिक्षा विभाग से संतोष मिश्रा, कुलदीप सिंह, घनश्याम गर्ग, अभ्युदय साहू समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages