चित्रकूट गौरव दिवस की भव्य तैयारी, रामनवमी पर जलेंगे 21 लाख दीप - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Thursday, March 13, 2025

demo-image

चित्रकूट गौरव दिवस की भव्य तैयारी, रामनवमी पर जलेंगे 21 लाख दीप

यातायात व सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

समाज की भागीदारी जरूरी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रामनवमी पर गौरव दिवस को भव्य बनाने को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में चित्रकूट को 21 लाख दीपों से जगमगाने का संकल्प लिया गया, जिससे आयोजन ऐतिहासिक बन सके। बैठक में संत समाज व नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि भगवान श्रीराम के विजय दिवस को भव्य रूप से मनाना चाहिए। सुझाव दिया कि हर घर, मंदिर, परिक्रमा मार्ग और रामघाट पर दीप जलाए जाएं। दीनदयाल शोध संस्थान से अभय महाजन ने बताया कि पहले 11 लाख दीप जलाए गए थे, लेकिन इस बार इसे 21 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य है। गौरव दिवस की तैयारियों को लेकर सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया गया। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि नगर के प्रत्येक वार्ड और मोहल्ले में सभासदों को दीप जलाने की जिम्मेदारी सौंपी जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में रंगोली सजाने व राष्ट्रीय ध्वज पर ऊँ लिखने का भी प्रस्ताव रखा। संत समाज से जुड़े सीतारमण जी ने कहा कि गौरव दिवस भगवान राम की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, इसलिए समाज की भागीदारी जरूरी है। डीएम चित्रकूट व डीएम सतना ने

13%20ckt%2002
विधायक का स्वागत करते अब्दुल्ला मस्जिद के कार्यकर्ता

यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि रामनवमी के दिन यातायात का सुचारू संचालन किया जाए और किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए सख्त प्रबंधन करें। बैठक में मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के बीच समन्वय बनाने पर भी जोर दिया गया ताकि कार्यक्रम बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके। सीएमओ को निर्देश दिए गए कि रामनवमी में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करें। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएं। बैठक में डीएम चित्रकूट शिवशरणप्पा जीएन, डीएम सतना सतीश यश कुमार, एसपी चित्रकूट अरुण कुमार सिंह, सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, संत समाज, गायत्री पीठ, दीनदयाल शोध संस्थान, व्यापार मंडल, होटल संघ व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।  



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *