शहर की नृत्यांगना ने रामायण मेला में दी शानदार प्रस्तुति - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Tuesday, March 4, 2025

demo-image

शहर की नृत्यांगना ने रामायण मेला में दी शानदार प्रस्तुति

कृष्ण के विभिन्न रूपों और गोपियों का कृष्ण के प्रति प्रेम का किया वर्णन

नृत्यांगना समेत अन्य प्रस्तुतियों के बाद कलाकारों को किया गया सम्मानित

बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम में आयोजित रामायण मेला में शहर की कथक नृत्यांगना अनुपमा त्रिपाठी ने शानदार प्रस्तुति देते हुए लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। रामायण मेले का समापन जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने किया। नृत्यांगना ने भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न रूपों और गोपियों के प्रति कृष्ण प्रेम का वर्णन किया। इसके अलावा फूलों की होली आदि आयोजन भी किए गए। राष्ट्रीय रामायण मेला चित्रकूटधाम का भव्य समापन रविवार को हुआ। रायपुर के पद्म विभूषण भारती बंधु की ओर से भजन गायन,गुरुकुलम कथक केंद्र

04bp06
रामायण मेले में कत्थक नृत्य प्रस्तुत करतीं अनुपमा त्रिपाठी

संचालिका बांदा की कथक नृत्यांगना अनुपमा त्रिपाठी ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से कृष्ण के विभिन्न रूपों और गोपियों का कृष्ण के प्रति प्रेम का वर्णन किया। उन्होंने प्रस्तुति की शुरुआत एकल नृत्य में चतुरंग जिसमें पारंपरिक बादिशें एवं बोल छूम छननन बाजत पैजानिया इसके पश्चात अनुपमा के निर्देशन में गुरुकुलम के कलाकारों ने मीराबाई पर आधारित मीरा भक्तिनाद नृत्य नाटिका के माध्यम से दिखाया की भगवान् श्रीकृष्ण कोई प्रेमी, कोई बालक, कोई योद्धा तो कोई वैरागी रूप में प्रेम करता है। गिरधर गोपाल शर्मा मथुरा के कलाकारों द्वारा शानदार मयूर नृत्य व फूलों की होली से भाव विभोर हुए। सुजाता केसरी प्रयागराज की टीम द्वारा ढेड़िया नृत्य प्रस्तुति दी
04bp07
अनुपमा त्रिपाठी को सम्मानित करते अतिथि

गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र मेले के कार्यकारी अध्यक्ष प्रक्षांत करवरिया, महामंत्री करुणा शंकर द्विवेदी ने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को संस्कृति विभाग द्वारा सम्मानित किया। मंत्री प्रद्युम दुबे लालू और संयुक्त मंत्री मनोज गर्ग द्विवेदी,आशुतोष पाठक,राम प्रताप शुक्ला सहित हज़ारों दर्शक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *