गंभीरता के साथ उद्यमियों की समस्याओं का करें निस्तारण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 7, 2025

गंभीरता के साथ उद्यमियों की समस्याओं का करें निस्तारण

मंडल व जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में आयुक्त ने दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । मण्डल व जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में मंडलायुक्त अजीत कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर उनका समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें, जिससे उद्यमियों की समस्याओं का समय से निस्तारण हो सके। बैठक में आयुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ में पेयजल की समस्या का निराकरण करने के लिए जल निगम के अधिकारियों को स्वीकृत किये गये बजट से शीघ्र कार्यदायी संस्था के द्वारा कार्य शुरू कराये जाने के निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में खाली औद्योगिक प्लाटों के आवंटन की कार्यवाही के सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा द्वारा बताया गया कि मुख्यालय स्तर पर ई-आक्शन की कार्यवाही किये जाने हेतु सूची प्रेषित की गयी है एवं मुख्यालय स्तर से आवंटन की प्रक्रिया की जानी है, जिसके सम्बन्ध में आयुक्त महोदय ने उक्त आवंटन सूचना उद्यमियों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। ग्रामीण औद्योगिक आस्थान बाॅदा के उच्चीकरण के अन्तर्गत द्वितीय फेस में कार्यों को शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण

बैठक को संबोधित करते मंडलायुक्त अजीत कुमार।

कराये जाने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिये। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ की सड़क की नालियों की सफाई कराये जाने तथा खराब एलईडी लाइट ठीक कराये जाने व निर्माणाधीन गेटों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा को दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को औद्योगिक क्षेत्र में स्वतंत्र विद्युत फीडर की व्यवस्था किये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने, विद्युत आपूर्ति की ट्रिपिंग में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय राज्यमार्ग कबरई से महोबा की स्ट्रीट लाइट को ठीक कराये जाने तथा सड़क की मरम्मत के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश एनएचआई के अधिकारी को दिये। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधीर कुमार ने उद्यमियों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत 5 लाख से अधिक धनराशि तक का ऋण 10 प्रतिशत अनुदान पर उद्योगों को बढाने के लिए दिया जा रहा है। उद्यमी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में जिलाधिकारी जे. रीभा, एएसपी शिवराज, संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, उपायुक्त उद्योग गुरुदेव, उद्यमीगण संतोष गुप्ता, अशोक गुप्ता, मनोज शिवहरे, मनोज जैन आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages