रात में दोबारा हमला,
हमलावरों का आपराधिक रिकार्ड
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के कोलगदहिया क्षेत्र में मंगलवार रात दबंगों ने खुलेआम गुंडागर्दी का प्रदर्शन किया। पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में पीडित अल्ला रक्खू ने बताया कि मामूली विवाद के बाद ग्राम कालूपुर पाही के मुकीम ने शराब के नशे में उबैस को लात-घूंसों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। खुद को बचाने के लिए उबैस ने टिफिन फेंककर विरोध किया, जिससे मामला और बिगड़ गया। इसके बाद मुकीम ने अपने परिवार व अन्य करीब 30 लोगों को बुला लिया। आरोप लगाया कि मस्जिद के बाहर इकट्ठा हुए इन लोगों ने आधे घंटे तक जमकर गाली-गलौज की और धमकियां दीं। इसी दौरान उबैस का भाई कल्लू नमाज पढ़कर बाहर निकला तो हमलावरों ने उसे थप्पड़ मारते हुए जान से मारने की धमकी दी। डरकर वह मस्जिद में छिप गया। आगे बताया कि रात करीब 12ः30 बजे जब उबैस, उसकी मां जाहिदा बेगम और पिता घर लौट रहे थे, तभी पिपरावल पुल के पास पहले से
![]() |
सपरिवार प्रार्थना पत्र लिए पीडित |
घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। सलीम प्रधान, हकीम, मुकीम, चुन्नू, बबुली, हफीज, दानिश समेत कई हमलावर लाठी-डंडों और तमंचों से लैस थे। उन्होंने उबैस को बेरहमी से लात-घूंसों और बंदूक की बटों से पीटते हुए धमकी दी कि तुम्हें इसी तरह पिटते रहना होगा। किसी तरह पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मुख्य आरोपी हकीम और सलीम प्रधान पर पहले से गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। फिर भी वे बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment