चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के तहत 22-23 मार्च को दिल्ली के होटल रेडियेशन ब्लू में नेशनल बिजनेस समिटः उद्योग संवाद का आयोजन होगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता, विभागीय आयुक्तों व देशभर के उद्यमी शामिल होंगे। चित्रकूट से राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता भी इस मंच का हिस्सा होंगे। वे एमएसएमई, कौशल
![]() |
फाइल फोटो शानू गुप्ता |
विकास, तकनीकी नवाचार, सरकारी योजनाओं व वित्तीय सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। शानू गुप्ता लंबे समय से व्यापारियों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और उनकी भागीदारी चित्रकूट व बुंदेलखंड के व्यापारियों को नई संभावनाओं से जोड़ेगी। शानू गुप्ता की भागीदारी चित्रकूट के व्यापारियों के लिए नए आयाम स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगी।
No comments:
Post a Comment