मंगलवार को हड़ताल के बाद अधिवक्ताओं की आमसभा में फैसला
खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते तहसीलदार के पद से डिमोट होकर न्यायिक तहसीलदार पद पर स्थानांतरित आचरणविहीन अधिकारी जगदीश सिंह का चरित्र अब गाली गलौज वाला हो गया है जबसे इन्होंने न्यायिक कोर्ट का कार्यभार ग्रहण किया है तबसे इनकी भाषाशैली पर मानों ग्रहण सा लग गया है। क्या अधिवक्ता क्या वादकारी हर कोई इनके आचरण को लेकर खफा है। इनके बिगड़ते आचरण का परिणाम इस हद तक पहुँच गया कि ये साहब एक वादकारी को सरेआम मां की गालिया देते हुए शोसल मीडिया पर वायरल हो गए।
![]() |
आम सभा में हिस्सा लेते अधिवक्ता। |
पानी सिर तक पहुंचता और किसी अधिवक्ता की भी मां बहन होती इससे पहले खागा माडल बार के अधिवक्ताओ ने अपनी इज्जत मर्यादा बचाए रखने की गरज से मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहकर आम सभा में उपस्थित सभी अधिवक्ताओ की राय लेकर फैसला किया कि अधिवक्ता तहसीलदार न्यायिक जगदीश सिंह की अदालत का इनके स्थानातरण होने तक बहिष्कार करेंगे। इसके साथ ही अनिल सिंह एडवोकेट की अगुवाई में एक ग्यारह सदस्सीय संघर्ष समिति का गठन किया गया है जो उच्चाधिकारियों से मिलकर ज्ञापन देकर गालीबाज़ तहसीलदार न्यायिक को सुधारने का काम करेगी। समिति में संयोजक अनिल सिंह, रामचंद्र श्रीवास्तव, चंद्र शेखर यादव, राम राखन सिंह, राजेंद्र सिंह, कृष्णाकांत, राजेश मौर्य, हनुमान सिंह, इसराइल फ़ारूक़ी, रामसखा व सुशील नारायण शुक्ला होंगे। आम सभा में अधिवक्ता अनिल सिंह, राम राखन सिंह, इंद्रेश पांडेय, राजेंद्र सिंह, यूसुफ सिद्दीकी, राजा राजेंद्र सिंह, केशचंद्र मिश्रा, विप्लव तिवारी, लक्षमीशंकर अवस्थी, रामसखा द्विवेदी सहित सैकडो अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभागार में आयोजित आम सभा की की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष रामचंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट व संचालन महामंत्री चंद्रशेखर यादव एडवोकेट ने किया।
No comments:
Post a Comment