तमंचा लहराने का वीडियो वायरल
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भरतकूप थाना क्षेत्र के टिटिहरा गांव में दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां होली के दिन एक व्यक्ति का रास्ता रोककर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दबंग ने तमंचा निकालकर डराने की कोशिश की, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई व
![]() |
प्रार्थना पत्र के साथ पीडित |
मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है, जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक भरतकूप को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी व कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
No comments:
Post a Comment