ओरन रोड स्थित एक गार्डन में होगा संगोष्ठी का आयोजन
बांदा, के एस दुबे । अतर्रा तहसील क्षेत्र के ओरन रोड में स्थित एक गार्डन में बुधवार को जल शक्ति राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह जल एवं पर्यावरण संगोष्ठी में शामिल होंगे। कैबिनेट मंत्री के द्वारा संगोष्ठी का शुभारंभ किया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी संगोष्ठी स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी हासिल की। भाजपाइयों ने प्रशासन से व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने की बात कही है।
![]() |
संगोष्ठी स्थल का निरीक्षण करते भाजपा नेता व अधिकारी। |
कैबिनेट मंत्री विभागीय योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही तमाम परियोजनाओं की जानकारी भी हासिल करेंगे। लगभग दो घंटे तक कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे। वीआईपी प्रोटोकॉल जारी होने के बाद मंगलवार दोपहर सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य ने कार्यक्रम आयोजक भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश द्विवेदी के साथ मिलकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। राजेश द्विवेदी ने बताया कि जल शक्ति मंत्री के साथ राज्य मंत्री रामकेश निषाद भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में जनसुनवाई भी होगी, जहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर कैबिनेट मंत्री समाधान कराएंगे। मंगलवार देर रात तक मुख्य विकास अधिकारी और सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तैयारियों में जुटे रहे। संगोष्ठी और परियेाजनाओं को लेकर प्रशासनिक मशीनरी मंगलवार को तैयारी में जुटी रही।
No comments:
Post a Comment