पर्यावरण संरक्षण पर सख्त सीडीओ
अब भंडारों में दोना-पत्तल अनिवार्य
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्त प्रतिबंध, वृक्षारोपण की मॉनिटरिंग व जैविक चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष जोर दिया गया। सीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि रोपित पौधों की विभागवार जियो ट्रैकिंग व सत्यापन रिपोर्ट 100 प्रतिशत होनी चाहिए। साथ ही, पौधों की निराई-गुड़ाई, सिंचाई व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए। उन्होंने मंदाकिनी नदी के किनारे वृक्षारोपण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन पर्यावरण संरक्षण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती दिखाते हुए सीडीओ ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कराएं और इसके प्रति जागरूकता अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार किया जाए। विशेष रूप से कहा कि भंडारों और परिक्रमा मार्ग पर प्लास्टिक के पत्तलों के स्थान पर पारंपरिक दोना-पत्तल का
![]() |
पर्यावरण संरक्षण पर बैठक लेतीं सीडीओ |
प्रयोग बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए मठों-मंदिरों में जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य केंद्रों से उत्पन्न जैविक चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर भी सीडीओ ने सख्ती दिखाई व इसकी नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। वहीं, पन्नियों के अवैध उपयोग पर छापेमारी और जुर्माना लगाने के आदेश देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपनिदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व प्रत्यूष कुमार कटियार, उप प्रभागीय वन अधिकारी राजीव रंजन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नारायण सिंह, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment