चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी एवं सीओ मऊ यामीन अहमद के निर्देश में थाना मऊ पुलिस टीम ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना मऊ क्षेत्र में पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 13 मार्च 2025 की रात जब वह घर में अकेली थी, तभी आरोपी संदीप कुमार पुत्र चंद्रशेखर घर में घुस आया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा। पीड़िता
![]() |
पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
की शिकायत के आधार पर थाना मऊ में उचित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक मऊ ने तत्काल विवेचना अपराध निरीक्षक को सौंपी। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की व 20 मार्च को आरोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी अभियान में अपराध निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह व सिपाही सोनपाल’ ने मुख्य भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment