खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई खागा की बैठक रविवार को द रॉयल मिंट रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा के साथ ही पत्रकारों को परिचय पत्र वितरण कार्य संपन्न हुआ। ग्रापए के तहसील अध्यक्ष सुनील दत्त तिवारी ने कहा कि ग्रापए की मजबूती के साथ ही पत्रकार हितों की रक्षा करना एकसूत्रीय लक्ष्य है। वहीं उपाध्यक्ष हेमराज मौर्य ने कहा कि बहुत तेजी से पत्रकारों का रुझान ग्रापए की ओर बढ़ रहा है। अन्य राज्यों में अब ग्रापए बहुत तेजी से बढ़ा है। बैठक में जिलाध्यक्ष कुमुद तिवारी ने कहा कि ग्रापए
![]() |
परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम में भाग लेते ग्रापए के पदाधिकारी। |
की किसी भी साथी की कोई समस्या हो उसके लिए हम सब मिलकर निदान करने का काम करेंगे और अपने साथी के सुख दुःख में संगठन उनके साथ हमेशा खड़ा होगा। कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को परिचय पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में अखिलेश अग्रहरि, शिवशरण बंधु, सुनील तिवारी, दिनेश सिंह, सौरभ यादव, देवेन्द्र सोनी, दुर्गेश अवस्थी, सुधीर तिवारी, कमलेश गुप्ता, अरूण कुमार केसकर, जीतू शुक्ला, सुनील तिवारी, मुकेश कुमार द्विवेदी, कमलेश कुमार निषाद, अमित मिश्रा, धर्मेंद्र दीक्षित, मोइन, भूपेंद्र प्रताप सिंह, गोपी तिवारी, मो. आजम, विनय त्रिपाठी, अनूप तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment