ई-रिक्शा चालक की मौत पर सियासी भूचाल, सपा ने सरकार पर साधा निशाना - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Monday, March 10, 2025

demo-image

ई-रिक्शा चालक की मौत पर सियासी भूचाल, सपा ने सरकार पर साधा निशाना

भ्रष्टाचार के खिलाफ लहराया परचम

सपाइयों का जोरदार प्रदर्शन, भाजपा सरकार कटघरे में

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में ई-रिक्शा चालक फूलचंद जायसवाल की आत्महत्या ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। शुरू से ही सत्ता पक्ष के नेता पीड़ित परिवार से दूरी बनाए रहे क्योंकि पीडित गरीब और लाचार था। कहने को तो सत्ताधारी दल के दो-दो  मंत्री चित्रकूट आए, लेकिन अफसोस किसी ने गरीब फूलचंद के घर जाने की जरूरत नहीं समझी। सपाइयों ने आरोप लगाया कि चित्रकूट में गरीब ई-रिक्शा चालक फूलचंद जायसवाल की

10%20ckt%2003
सपाइयों के नेतृत्व में एडीएम को ज्ञापन देता पीडित परिवार

आत्महत्या ने न केवल प्रशासनिक भ्रष्टाचार को उजागर किया, बल्कि सत्ता की बेरुखी का भी काला सच सामने ला दिया। आगे कहा कि जिस प्रदेश सरकार के मंत्री जनता के सेवक होने का दावा करते हैं, उसी सरकार के दो मंत्री चित्रकूट दौरे पर आए, लेकिन किसी ने भी गरीब फूलचंद के घर जाने की जरूरत नहीं समझी। वजह साफ थी-
10%20ckt%2004
पीडित परिवार को सांत्वना देते सपाई

फूलचंद कोई रसूखदार नहीं था, वह एक गरीब रिक्शा चालक था, जिसे भ्रष्ट अधिकारियों ने इस कदर मानसिक प्रताड़ना दी कि उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 

समाजवादी पार्टी ने इसे सरकार की गरीब-विरोधी नीति का प्रतीक बताते हुए भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव

10%20ckt%2005
फाइल फोटो शिवशंकर सिंह यादव

कर एआरटीओ व पीटीओ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और उन्हें तत्काल निलंबित करने की मांग की। धरना प्रदर्शन में सपाइयों का आक्रोश चरम पर दिखा। भ्रष्टाचारियों को जेल भेजो, गरीब के हत्यारों को सजा दो। भाजपा सरकार मुर्दाबाद जैसे नारे प्रशासनिक गलियारों में गूंजते रहे। सपा नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया
10%20ckt%2006
फाइल अनुज यादव

कि भाजपा के शासन में गरीबों का जीना दूभर हो गया है। धरने में प्रमुख रूप से डॉ निर्भय सिंह पटेल, बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मान सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, मोहम्मद गुलाब खां, सूरज सिंह पटेल, अमर पटेल, लवलेश यादव, अजय यादव, रामकिशोर कुरील, राजा यादव सहित सैकड़ों सपाई शामिल रहे। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष का पक्ष जानने की कोशिश की गई पर बात नही हो सकी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *