महाराणा प्रताप चौक में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
नाबालिग ई-रिक्शा चालकों को रोककर दी गई सख्त हिदायत
बांदा, के एस दुबे । ट्रैफिक पुलिस और संभागीय परिवहन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाने से परहेज कर रहे हैं। इसके साथ ही शहर में तमाम नाबालिग ई-रिक्शा दौड़ा रहे हें। कई बार कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज किया गया, फिर भी सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को यातायात प्रभारी अनूप दुबे ने महाराणा प्रताप चौक पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान यातायात प्रभारी ने दोपहिया वाहन चालकों को रोका और हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की हिदायत दी। इसके साथ ही ई-रिक्शा चला रहे नाबालिगों को रोकते हुए सख्त हिदायत दी कि दोबारा सड़क पर ई-रिक्शा चलाते हुए नजर आए तो
![]() |
चेकिंग के दौरान नाबालिग ई-रिक्शा चालक को हिदायत देते यातायात प्रभारी। |
कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान के दौरान कई बाइकों का चालान भी किया गया। यातायात प्रभारी अनूप दुबे ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित घर पहुंचे। हेलमेट न लगाने पर हादसे में सिर में चोट आने के कारण अक्सर बाइक चालकों की मौत हो जाती है, इसलिए दोपहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर लगाएं। इसके साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को रोककर सीट बेल्ट लगाने के निर्देश भी यातायात प्रभारी ने दिए। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि अपने नाबालिग बच्चों को ई-रिक्शा का हैंडिल न थमाएं, इसे कभी भी हादसा हो सकता है। यातायात प्रभारी अनूप दुबे ने कहा कि चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment