पुलिस लाइन सभागार में एएचटीयू और साथी संस्था ने आयोजित की कार्यशाला
बांदा, के एस दुबे । गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में एएचटीयू और साथी संस्था के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें महिलाओं ओर बच्चों के साथ होने वाली हिंसा, मानव तस्करी, बालश्रम, बाल विवाह, बंधुवा मजदूरी आदि के बारे में चर्चा करते हुए निरोधात्मक कानूनों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज को साथी संस्था की ओर संविधान की उद्देश्यिका देकर सम्मानित करके किया गया। कार्यशाला में महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाली हिंसा/अपराधों से संरक्षण, मानव तस्करी, बालश्रम, बाल विवाह, बन्धुवा मजदूरी आदि के सम्बन्ध बने कानूनों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही प्रवासी मजदूरों के
![]() |
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यशाला में मौजूद पुलिस अधिकारी। |
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, सुरक्षित पलायन व बच्चों के संरक्षण आदि के बारे में चर्चा कर इस सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रमों को चलाये जाने तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के संबंध में भी चर्चा की गई। कार्यशाला में क्षेत्राधिकारी नरैनी अम्बुजा त्रिवेदी, थाना एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक सविता श्रीवास्तव, जिला समन्वयक साथी संस्था जितेन्द्र कुमार सहित समस्त थानों से प्रशिक्षु महिला उप-निरीक्षक, चाइल्ड लाइन, बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग, वन स्टॉप सेन्टर, विशेष किशोर पुलिस इकाई व अन्य सरकारी/गैर सरकारी संस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment