जर्जर सड़कों व बिजली संकट पर सदन में गरजे विधायक - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Wednesday, March 5, 2025

demo-image

जर्जर सड़कों व बिजली संकट पर सदन में गरजे विधायक

लो-वोल्टेज की मार से त्रस्त गांव

विकास के नाम पर धोखा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विधानसभा के प्रथम सत्र-2025 के द्वितीय बुधवार को चित्रकूट सदर के माननीय विधायक श्री अनिल प्रधान ने क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्याओं को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाया। नियम 51 के तहत उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष सूचना प्रस्तुत करते हुए चित्रकूट के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जर्जर और ध्वस्त सड़कों की बदहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त की। विधायक अनिल प्रधान ने बताया कि संग्रामपुर, भदेदू, जमौली, सुरवल, अर्की, लोहदा, ममसी बुजुर्ग, कलवारा खुर्द, नहरा, ब्यौहरा समेत कई ग्राम पंचायतों में संपर्क मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं। इनकी लंबाई लगभग 1 से 4 किमी तक है। बारिश के दिनों में इन रास्तों पर जलभराव व गड्ढों के कारण ग्रामीणों/ छात्र-छात्राओं को आवागमन में भारी परेशानी होती है। नियम 301 के तहत

06%20ckt%2002
 विधायक अनिल प्रधान

विधायक ने कर्वी ब्लॉक के ग्राम पंचायत घुरेटनपुर में 33/11 केवीए विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना की मांग उठाई। कहा कि क्षेत्र में अत्यधिक लोड के कारण लो-वोल्टेज की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों और किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति की कमी के चलते किसानों की फसलें सूख रही हैं और जनजीवन प्रभावित हो रहा है। विधायक ने कहा कि चित्रकूट के विकास में सड़कें व बिजली दो महत्वपूर्ण आधारभूत आवश्यकताएं हैं, जिनकी अनदेखी नहीं की जा सकती। सरकार से मांग की कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए, ताकि ग्रामीणों को आवागमन व बिजली की समस्या से राहत मिल सके।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *