अलशिफा चौथा नेशनल और जिया अपना दूसरा नेशनल खेलने के लिए होगी तैयार
बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन से पहले उत्तर प्रदेश के 34वीं सब जूनियर बालक-बालिका कबड्डी खिलाड़ियों का चयन प्रक्रिया हुई। कबड्डी एसोसिएशन से सम्बद्ध इकाइयों एवं सचिव को बताया गया कि 34वीं सब जूनियर बालक-बालिका राष्ट्रीय कवड्डी चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली प्रदेशीय बालक-बालिका खिलाड़ियो का प्रशिक्षण शिविर आयोजन 34वीं सब-जूनियर बालक-बालिका राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप 27 मार्च से 30 मार्च 2025 तक गया, बिहार में आयोजित है। राष्ट्रीय चैम्पियनशिप से पहले उप्र के बालक-बालिका खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम वाराणसी में 12 मार्च, 26 मार्च तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण
![]() |
चयनित खिलाड़ी को सम्मानित करते अतिथि। |
के उपरांत प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का अंतिम चयन किया जाएगा। दोनों चयनित कबड्डी खिलाड़ियों का बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें दोनों को मल्यार्पण, शाल, अंग वस्त्र, घड़ी और मोमेंटो देकर मुंह मीठा कर करके निम्न लोगों ने बधाई दी। इस सम्मान समारोह में राजेश शुक्ला राजू, ज्ञानचंद शुक्ला, शिवदत्त त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह पूर्व प्रधानाचार्य अमित सेठ भोलू, जिला क्रीड़ा अधिकारी कल्पना कमल, फरजाना खानजी, जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कमल सिंह यादव, जिला कबड्डी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, मोइन अहमद, प्रवीण पांडेय समेत सैकड़ो की संख्या में कबड्डी खिलाड़ी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment