अटल आवासीय विद्यालय में एनडीआरएफ ने किया संयुक्त मॉक अभ्यास - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Tuesday, March 11, 2025

demo-image

अटल आवासीय विद्यालय में एनडीआरएफ ने किया संयुक्त मॉक अभ्यास

भूकंप आपदा से बचाव के लिए किया गया रिहर्सल 

बांदा, के एस दुबे । एनडीआरएफ ने डीडीएम बांदा के साथ अटल आवासीय विद्यालय अछरौड़ में सोमवार को भूकंप आपदा से बचाव का संयुक्त मॉक अभ्यास किया। भूकंप आपदा पर एक परिदृश्य तैयार किया गया। आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत 11 राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ की टीम द्वारा जिला-बांदा (उत्तर प्रदेश) में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व, अग्निशमन सेवा तथा अन्यहितधारकों के साथ मिलकर भूकंप आपदा पर संयुक्त मॉक अभ्यास किया गया। भूकंप आपदा पर एक परिदृश्य तैयार किया गया था, जिसमें अटल आवासीय विद्यालय आछरौंद जिला-बांदा (उत्तर प्रदेश) की इमारत का एक हिस्सा भूकंप के कारण ढह गया और कुछ लोग फंस गए थे। ईओसी को घटना के बारे में सूचित किया गया। जिसने एनडीआरएफ के नियंत्रण कक्ष एवं सभी संबंधित हितधारकों को आपात प्रतिक्रिया के

11bp05
अभ्यास के दौरान मौजूद अधिकारीगण।

लिए सूचित किया। 11 एनडीआरएफ, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र, लखनऊ की टीम ने अनिल कुमार पाल, उप कमांडेंट कि देखरेख में व निरीक्षक सभाजीत यादव के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचने पर प्रारंभिक आकलन किया, ऑपरेशन बेस, कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट, कम्युनिकेशन पोस्ट स्थापित किए। आकलन के तुरंत बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। विभिन्न कटिंग उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए इमारत में क्षैतिज पहुंच बनाकर और विभिन्न रस्सी बचाव तकनीकों का उपयोग करके गंभीर रूप से फंसे पीड़ितों को बचाया। पीड़ितों को अस्पताल पूर्व उपचार देने के बाद मेडिकल एजेंसियों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। यह पूरा मॉक अभ्यास इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम के दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया था और पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया। इस दौरान जनार्दन उपाध्याय (प्रधानाचार्य), विकाश पाण्डेय (तहसीलदार), सतीश चंद्र वर्मा (तहसीलदार अतर्रा), राधेश्याम सिंह (तहसीलदार पैलानी) राजीव प्रताप सिंह सीओ सिटी, मुकेश कुमार सीएफओ व प्रभाकर सिंह जिला आपदा विशेषज्ञ की मौजूदगी में आयोजित किया गया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *