फागुन गीतों के बीच जिले भर में हुआ होलिका दहन - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Thursday, March 13, 2025

demo-image

फागुन गीतों के बीच जिले भर में हुआ होलिका दहन

खरीददारों से गुलजार रहा बाजार, आज खेला जाएगा रंग 

चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, अराजकतत्वों पर है निगाह

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद में गुरूवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व फागुन गीतों के बीच निर्धारित स्थानों पर होलिका दहन किया गया। पर्व को लेकर दिन भर अबीर गुलाल के साथ पिचकारियों की खरीददारी से बाजार गुलजार रहे। पुरूष व महिलाओं के साथ बच्चों ने भी जमकर खरीददारी की। महिलाओं ने गृहस्थी के सामानों के साथ-साथ चिप्स-पापड़ भी जमकर खरीदे। पूरा दिन बाजार में चहल-पहल रही। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी स्थानों पर पुलिस जवानों की तैनाती भी रही। कल (आज) निर्धारित समय तक रंग खेला जाएगा। शहर क्षेत्र सहित समूचे जनपद में निर्धारित स्थानों पर रात पूजा अर्चना के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होलिका दहन का आयोजन किया गया। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दी। दिन में शहर के प्रमुख बाजारो में रंग बिरंगी पिचकारियों व चिप्स पापड़ की जमकर खरीददारी की गई। बाजार पुरूषां, महिलाओं

6
बाजार में सजी दुकान से पिचकारी व रंग खरीदते लोग।

और बच्चों से पूरी तरह गुलजार रहे। इतना ही नहीं तरह-तरह के चिप्स और पापड़ों के अलावा अन्य सामानों के खरीददारी जमकर की गई। होलिका दहन के स्थानों पर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था करने के बाद चूने का छिड़काव किया गया। होलिका दहन की तैयारियों को लेकर लोग सुबह से देर शाम तक जुटे रहे। शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों ने होलिका दहन के लिए गन्ने की जमकर खरीददारी की गई। शहर में होली के हुडदंग को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने प्रमुख चौराहों पर 112 नंबर के अलावा भारी पुलिस एवं पीएसी बल के जवानों को तैनात किए जाने के निर्देश दिए हैं। होली पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटने पाए इसको रोकने के लिए सादी वर्दी में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। जो पूरे शहर में घूम-घूम अपनी पैनी निगाह टिकाए रहेंगे। यदि किसी ने होली के पर्व पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *