व्यापार मंडल ने एसपी समेत पुलिस टीम का किया सम्मान - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Thursday, March 13, 2025

demo-image

व्यापार मंडल ने एसपी समेत पुलिस टीम का किया सम्मान

हुसैनगंज के व्यापारी अपहरण काण्ड का खुलासा किए जाने पर दिया प्रशस्ति पत्र

फतेहपुर, मो. शमशाद । हुसैनगंज के व्यापारी के अपहरण की घटना का खुलासा किए जाने पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, क्षेत्राधिकारी नगर सुशील दुबे, शहर कोतवाल तारकेश्वर राय, थाना प्रभारी सतपाल सिंह, एसओजी प्रभारी विनोद गुप्ता को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया और मनोबल बढ़ाने का काम किया।

5
एसपी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने व्यापारियों को पूरी तरह से आश्वस्त किया कि आप लोग खुलकर व्यापार करें। आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। आपकी कोई भी समस्या हो तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाएगा। इसके अलावा एसपी ने सभी व्यापारियों का आहवान किया कि अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाएं। इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बृजेश सोनी, संजय गुप्ता, विनोद गुप्ता, शैलेन्द्र शरण सिंपल, रज्जन गुप्ता, संजय जौहरी, संदीप गुप्ता, कमलेश गुप्ता, विनोद सिंह चंदेल, मुकीम, जय नारायण गुप्ता मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *