अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सीएम को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री को सौंपा। श्री गौर ने बताया कि भारत देश के स्वाभिमान व शौर्य के प्रतीक क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति शहर के ज्वालागंज फाउंटेन तिराहे पर लगवाए जाने का अनुरोध कई वर्षों से लगातार कर रहे हैं लेकिन अभी तक मुख्यालय में कहीं भी महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित नहीं हुई। भारतीय इतिहास में मुगल दासता के विरुद्ध महाराणा प्रताप जी का देश व सनातन धर्म की रक्षा के लिए किया गया संघर्ष भारतीय शौर्य व स्वाभिमान का प्रतीक होने के साथ-साथ भारतीय नागरिकों में देश भक्ति की भावना का प्रेरणा पुंज है। जनपद मुख्यालय में महाराणा प्रताप जी की मूर्ति स्थापित न होना बड़ी निराशा का विषय है। इस संबंध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा पूर्व में कई बार शहर में किसी भी एक चौराहे पर लगवाने हेतु ज्ञापन दिया जा चुका है परन्तु आज तक किसी भी चौराहे पर आज तक नहीं लगवाई
![]() |
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते महासभा के पदाधिकारी। |
गई। वर्तमान समय में शहर के ज्वालागंज पेट्रोल पंप के सामने तिराहे पर बनाया गया फाउंटेन तिराहा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस पर महाराणा प्रताप जी की मूर्ति स्थापित की जा सकती है। विजय सिंह गौर ने बताया कि बहुत जल्द एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री से मिलकर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने हेतु आग्रह किया जायेगा। ज्ञापन देने में नागेन्द्र सिंह चौहान, रवि कुमार सिंह, आरपी भदौरिया, धनंजय सिंह गौतम, मनदीप कुमार मिश्रा, गणेश प्रसाद तिवारी, हरिओम द्विवेदी, रवि परिहार, दीपक सिंह चौहान, जितेन्द्र सिंह चौहान, संजय सिंह सेंगर, उदयभान सिंह, राघवेंद्र सिंह चौहान, समरबीर सिंह चौहान, अंशू प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, जब्बर सिंह, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment