प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों को दी प्रेरणा
फतेहपुर, मो. शमशाद । मलवां विकास खंड के श्रमिक भारती नाबार्ड के प्रोत्साहित सहकार फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड चौडगरा कार्यालय में कंपनी के शेयर धारकों को भारतीय दलहन अनुसंधान केन्द्र कानपुर से प्राप्त निःशुल्क मूंग का बीज शिखा प्रजाति वितरित किया गया। प्रगतिशील किसान रमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रजाति 65 दिन में तैयार होती है। जिसे कंपनी ने निःशुल्क किसानों को वितरण किया है। किसानों द्वारा उत्पादित मूंग कंपनी द्वारा
![]() |
किसानों को निःशुल्क बीज वितरित करते बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी। |
खरीद कर बीज प्रोसेसिंग कर बीज तैयार किया जायेगा। कार्यक्रम में बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने किसानों को बीज वितरण किया। प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों को प्रेरणा भी दी गई। कार्यक्रम में निदेशक अरुण शुक्ला, शिव प्रसाद दीक्षित, इंद्रनारायण सीबीबीओ व किसान बाबूलाल वर्मा, शैलेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, अवधेश कुमार, राम प्रकाश सिंह, जगत तिवारी, महेन्द्र सिंह, मयंक दीक्षित आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment