सांसद चंद्रशेखर रावण पर हुए हमले के दोषियों पर कार्रवाई की मांग
एससी एसटी ओबीसी व अल्पसंख्यको की सुरक्षा पर प्रदेश सरकार नाकाम, राष्ट्रपति शासन की मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । एससी, एसटी, ओबीसी व धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ हुई घटनाओं व आज़ाद समाज पार्टी चीफ चद्रशेखर आज़ाद के काफिले पर हमले को लेकर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई व प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग किया। सोमवार को आज़ाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में एएसपी कार्यकर्ताओ ने एससी, एसटी, ओबीसी व धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हुई घटनाओं पर आक्रोश ज़ाहिर किया। एएसपी चीफ चद्रशेखर आज़ाद के काफिले पर हमले समेत सभी घटनाओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर यूपी सरकार को नाकाम बताते हुए यूपी सरकार बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग किया। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में बताया कि भाजपा सरकार में प्रतिदिन एससी एसटी ओबोसी व धार्मिक
![]() |
एएसडीएम को ज्ञापन सौंपते आसपा के पदाधिकारी। |
अल्पसंख्यकों के साथ आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। सरकार घटनाओं को रोकने में नाकाम है। मथुरा जनपद में सिरेला यान माट में ओबीसी समुदाय के युवक की हत्या, करनावल थाना रिफायनरी में एससी समाज की बेटियों की बरात में दूल्हा व दुल्हन पक्ष के साथ अराजकतत्वों द्वारा मारपीट कर बारात वापस करवा दी गई। नगलिया थाना में मारपीट की घटना में कई लोगों के घायल होने पर पुलिस कार्रवाई पर असंतोष ज़ाहिर किया। साथ ही कहा कि इन घटनाओं के पीड़ितों से मिलकर वापस आ रहे पार्टी चीफ चन्द्रशेखर आज़ाद के वाहनों पर पुलिस की मौजूदगी में हमला होने व कई लोगों के घायल होना प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है। उन्होंने पीड़ितों को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस निर्गत किये जाने व राष्ट्रपति से प्रदेश की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग किया। इस मौके पर शिवकुमार, सत्यपाल सिंह, मनोज कुमार, ओम प्रकाश, राजेश, आनंद कुमार आदि रहे।
No comments:
Post a Comment