नगर को साफ-सुथरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी : राजकुमार
फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद के दो एस्कॉर्ट बैको लोडर को सोमवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। चेयरमैन ने कहा कि नगर को साफ-सुथरा रखने के लिए पालिका वचनबद्ध है। शहर को साफ-सुथरा रखने में हम सबको भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। बताते चलें कि बैको लोडर से शहर के कचरे को गाड़ियों में भरने का काम लिया जाएगा। यह बैको लोडर अब सड़कों पर नजर आएंगे। चेयरमैन ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिससे प्रत्येक दिन सड़कों की साफ-सफाई कराकर कूड़े का उठान होता है। उन्होने
![]() |
बैको लोडर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते चेयरमैन। |
कहा कि इस कार्य में जहां सफाई कर्मी जी-जान से लगे हैं वहीं अब हम सबको भी अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। कचरे को सड़कों पर न फैलाएं। कूड़ा गाड़ी मुहल्ले पहुंचने पर कूड़े को उसी गाड़ी में डालने का काम करें। स्वच्छता से ही हम बीमारियों से बच सकते हैं। ईओ रविन्द्र कुमार सिंह ने भी आमजन का आहवान किया कि सफाई अभियान में पालिका का सहयोग करें। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, शादाब अहमद, आफताब अहमद, शहजाद अनवर, अतीश पासवान, अखिलेश कुमार, विवेक यादव, गुड्डू यादव, पवन द्विवेदी, अरुण यादव, वसीम खान, नफीस अहमद, साबिर, आशु सिंह, विवेक नागर, राम सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह के अलावा पालिका के अधिकारी कर्मचारी अवर अभियंता जल विजय कुमार, मोहम्मद हबीब, दिलीप कुमार, अनूप सिंह, मोहम्मद फरहान, नफीस अहमद आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment