वर्ष भर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को किया पुरूस्कृत
फतेहपुर, मो. शमशाद । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लिल्स बगिया में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक अतुल सिंह सचान व प्रबंधिका नेहा सिंह सचान ने शिरकत की। बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। सरस्वती प्रतिमा व विद्यालय संस्थापक शिव कुमार सचान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का
![]() |
प्रशस्ति पत्र के साथ प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राएं। |
शुभारंभ हुआ। नन्हे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया। विद्यालय में वर्ष भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले नन्हे बच्चों को शुभाशीष प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। निदेशक अतुल सिंह सचान ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक प्रस्तुति हेतु संपूर्ण विद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment