कुरआन का एक-एक हर्फ सच व हक - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Saturday, March 22, 2025

demo-image

कुरआन का एक-एक हर्फ सच व हक

इमामगंज मस्जिद की तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल 

फतेहपुर, मो. शमशाद । रमजान के पहले अशरे से हाफिजों ने तरावीह में खत्म कुरआन पाक का सिलसिला जो शरू किया था वह लगातार जारी है। शहर के इमामगंज आबूनगर पुलिस चौकी के समीप स्थित मस्जिद की तरावीह में इमाम मो. इखलाक ने कुरआन पाक का दौर मुकम्मल किया।  इमाम ने कहा कि कुरआन पाक वो मुकद्दस किताब है जिसका एक-एक हर्फ सच और हक है। कुरआन पाक पूरी दुनिया के लोगों के लिए मिसाले राह है। जिस पर अमल

4
तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल होने पर इस्तकबाल करते नमाजी।

करके इंसान अपनी जिंदगी को संवार सकता है। तत्पश्चात रोजेदारों ने अल्लाह तआला की बारगाह में मुल्क के अमनो चैन व मुल्क के तरक्की की दुआए मांगी। रोजदारों ने इमाम का फूलों का हार पहनाकर इस्तकबाल भी किया। कमेटी की ओर से इमाम को नजराना भी पेश किया गया। उपस्थित रोजदारों के बीच तबर्रूक भी वितरित किया गया। इस मौके पर मुतवल्ली अतीक अहमद, शाहिद रजा, मोहम्मद तौफीक, मोबीन यूसुफ, ग़ालिब, मारूफ, फैजान, मोईन, इरशाद, अमन आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *