नमकीन व्यापारी से लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, April 13, 2025

demo-image

नमकीन व्यापारी से लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

पकडे़ गए लुटेरों से पुलिस ने 48 हजार रुपये नगद बरामद किए

जल्द ही शेष आरोपियों को भी पकड़ने का दावा कर रही पुलिस

बांदा, के एस दुबे । नमकीन व्यापारी से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 48 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं। इस लूटकांड के दो आरोपी अभी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। सीओ का कहना है कि जल्द ही दोनो आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे। बीते गुरुवार को बदमाशों ने एक साथ दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया  था। नमकीन व्यापारी के साथ लूट करते हुए एक लाख 10 हजार रुपये लूटे थे, जबकि महिला किसान के ड्राइवर के साथ लूटपाट करते हुए नगदी छीनी थी। इस मामले की रिपोर्ट अतर्रा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। गौरतलब हो कि अतर्रा के नरैनी रोड निवासी नमकीन व्यापारी कैलाश चंद्र

13bp03
 पुलिस गिरफ्त में लूट का आरोपी।

गुरुवार देर शाम बदौसा से तगादा वसूलकर बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे हुए पांच लुटेरों ने शांतिधाम स्कूल के समीप न सिर्फ रोककर मारपीट की थी, बल्कि एक लाख 10 हजार रुपया, जो तगादा कर वसूल किया गया था, लूट लिया था। सीओ प्रवीण कुमार ने पुलिस टीम को जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। रविवार को मंडी अतर्रा मोड़ के पास पुलिस ने तीन आरोपियों टुकरी पुरवा फतेहगंज निवासी अर्जुन गुप्ता, बरछा-ब निवासी अरुण कुमार और बंगाली पुरवा निवासी अंकुल सेन उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया। सीओ का कहना है कि जल्द ही फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *