नरैनी, के एस दुबे । ओवर लोडिंग के खिलाफ प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही में ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भाग गए।रात में जांच के दौरान सात ट्रक पकड़े गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने बुधवार की रात दलबल के साथ कस्बा के चारो मार्गो पर घेरा बंदी बनाकर कर लोकेशन बाजो को फेल कर दिया।अचानक अधिकारियों के मौके पर पहुचने से ट्रक चालकों को ट्रक भगाने का मौका नहीं मिला जिससे तीन ट्रक चालक अंधेरे
![]() |
नरैनी कोतवाली के बाहर खड़े ओवरलोड ट्रक। |
का फायदा उठा कर भाग गए।एसडीएम ने बताया कि एक ट्रक में रॉयल्टी नही मिली है।बालू भरे सभी सात ट्रक ओवर लोड मिले हैं।बताया कि कार्यवाही के लिए खनिज, परिवहन और आयकर विभाग को सूचित किया गया है।सभी ट्रक नरैनी कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में दिए गए हैं।नायब तहसीलदार डॉ आशीष शुक्ला सहित कोतवाली पुलिस कार्यवाही में शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment