बबेरू, के एस दुबे । जल जीवन मिशन द्वारा बबेरू विधानसभा के जलालपुर गांव में 950 करोड़ की लागत से निर्मित अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना का सपा विधायक विशम्भर सिंह यादव के द्वारा सभी अधिकारियों की मौजूदगी में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर नाराजगी जाहिर किया विधायक ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों में जो ग्रामीण सड़के बनाई गई थी सब इस जल जींवन योजना ने ध्वस्त दी जगह जगह पानी बह रहा है टोटियां टूटी पड़ी हैं। बहुत से गांवों में पाइप लाइन तो पड़ गयी है लेकिन पानी नही आ रहा। विधायक ने एनसीसी कंपनी के
![]() |
निरीक्षण करते हुए बबेरू सपा विधायक विशंभर यादव व मौजूद अधिकारी। |
प्लानिग मैनेजर प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी खामियों को ठीक कराएं। इस योजना में बबेरु विधानसभा के बबेरु ब्लाक के 49 गांवों को घर घर जल देने की योजना है। इस दौरान कम्पनी के प्लानिंग मैनेजर अमरनाथ शुक्ला प्रोजेक्ट मैनेजर रामचन्द्र रेड्डी सहायक अभियंता जल निगम तेजस्व बुधौलिया अवर अभियंता जल निगम रितेश चौरसिया सपा नेता छेदीलाल गुप्ता पुत्तन सिंह लाखन निषाद अखिलेश पाल पुष्पराज यादव अभिषेक गौतम शुशील कुमार विमल सिंह शन्नतानु पांडेय शिवशंकर पांडेय अनिरुद्ध गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment