सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
ट्रैक्टर ट्रालियों में अभियान चलाकर लगाए जाएं रिफ्लेक्टर टेप
बांदा, के एस दुबे । सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी जे. रीभा ने निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आने-जाने वाले समस्त लोगों की दो पहिया वाहन संचालन करने में हेलमेट का उपयोग करने के लिए सघन चेकिंंग की जाए। उन्होंने परिवहन विभाग द्वारा व्यवसायिक वाहनों विशेषकर ट्रैक्टर की ट्रालियों में अभियान चलाकर रिफलेक्टर टेप लगाए जाएं। उन्होंने मार्गवार हुई दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए सड़क मार्ग में होने वाली दुर्घटनाओं की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। सड़क दुर्घटनाओं के कारणों के बारे में भी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने जाम की समस्या से निपटने के लिए तथा ई-रिक्शा के संचालन को व्यवस्थित रूप से करने के सम्बन्ध में ई-रिक्शा संचालन का वन-वे रूट बनाये जाने के निर्देश दिये।
![]() |
बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा। |
उन्होंने ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के लिए पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया तथा भारी वाहनों को चिन्हित करते हुए निर्धारित अवधि में ही संचालित किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सड़क किनारे खडे वाहनों में अन्य वाहनों के टकराने से होने वाली दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए लोगों में जागरूकता लाकर वाहनों का संचालन निर्धारित मार्गों पर गति धीमी रखने के लिए कार्यवाही करने हेतु सम्भागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस, परिवहन विभाग द्वारा जनपद के अधिक से अधिक विद्यालयों में बच्चों को सड़क सुरक्षा की जागरूकता के साथ यातायात प्रबन्धन का प्रशिक्षण भी दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पेट्रोल पम्प संचालकों को भी दो पहिया वाहन संचालन करने वालों को हेलमेेट लगाने के लिए जागरूक किये जाने तथा सड़क पर स्टन्ट करने वालों, तेज गति से वाहन संचालित करने वालों एवं नशे का सेवन कर वाहन संचालन करने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही किये जाने के निर्देश पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु एनएचएआई के अधिकारियों को बाॅदा तिन्दवारी फतेहपुर मार्ग में सड़क पर गड्ढे होने पर सड़क की तत्काल मरम्मत कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश एनएचआई के अधिकारी को दिये। उन्होंने भारी वाहनोें को प्रतिबन्धित समय में शहर में प्रवेश करने की चेकिंग कराये जाने के भी निर्देश देते हुए इसका कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देेश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, एआरटीओ शंकर सिंह, मनोज कुमार पाण्डेय, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड, राजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-1, पीटीओ, सहित क्षेत्राधिकारी पुलिस, व सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment