बांदा, के एस दुबे । पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मंगलवार को नरैनी में बने नवनिर्मित गार्द रूम और थाना परिसर में बने बैठक हॉल समेत जनसुनवाई कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया। पुलिस कर्मियों की सुख सुविधाओं के मद्देनजर लगातार कार्रवाई किए जाने की बात कही। एसपी ने कहा कि जिले में पुलिस कर्मियों की सुख-सुविधाओं के दृष्टिगत तथा उन्हें कार्य करने की अनुकूल दशा प्रदान करने के उद्देश्य से लगातार कार्यवाही की जा रही
![]() |
निरीक्षण करते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल। |
है। एसपी ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय नरैनी में बने गार्द रुम व थाना नरैनी परिसर में बने मीटिंग हॉल व आम जनमानस के लिए जनसुनवाई, प्रभारी निरीक्षक कक्ष का विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना कर फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित निरीक्षक, उप निरीक्षकगण आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment