28500 नगद, एक मास्टर की, प्लास्टिक शटर पुलिस ने किया बरामद
बांदा, के एस दुबे । एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करते हुए कैश निकालने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एटीएम से निकाला गयाककैश, मास्टर की और प्लास्टिक शटर पुलिस ने बरामद किया है। तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया। अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने, साइबर अपराधियों पर की जा रही कार्यवाही के तहत एटीएम से कैश निकालने वाले तीन अभियुक्तों हिमांशू पटेल पुत्र राम प्रकाश पटेल निवासी
![]() |
पुलिस गिरफ्त में तीनो आरोपी। |
बाबूपुर चांदपुर फतेहपुर, आकाश पटेल पुत्र शिवदास पटेल निवासी शुकलनपुर थाना जाफरगंज फतेहपुर और विवेक सिंह पटेल पुत्र स्व. राम गोपाल निवासी शुकलनपुर बरवा थाना जाफरगंज फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। तीनो आरोपियों ने एक बैंक की एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करते हुए फ्राड किया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 28500 रुपया नगद, एक मासटर की, एक प्लास्टिक शटर बरामद किया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक चौकी मंडी समिति चंद्रप्रकाश तिवारी, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, रवि कुमार, सागर यादव और ललित कुमार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment