तमंचा-कारतूस भी बरामद, भेजा न्यायालय
फतेहपुर, मो. शमशाद । हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए छठवें अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा-कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर उसे न्यायालय भेज दिया। बताते चलें कि हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में बीती आठ अप्रैल की सुबह चुनावी रंजिश में भाकियू नेता एवं वर्तमान प्रधान के पुत्र के अलावा भाई व बेटे की खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पहले ही पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था। आखरी अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। जिस पर हथगाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित
![]() |
पुलिस टीम की गिरफ्त में अभियुक्त। |
अभियुक्त विवेक कुमार पासवान उर्फ पाठक पुत्र कालिका पासवान उर्फ कल्लू पासी निवासी ताहिरापुर थाना हथगाँव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक खोखा कारतूस 12 बोर व 170 रुपये बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज, उपनिरीक्षक विद्याप्रकाश सिंह, रवीन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्ण बहादुर सिंह, कांस्टेबल रंजीत पटेल, दीपक सिंह भी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment