शिक्षा से वंचित हो रही बेटी को मिला अभिभावक के रूप में डॉ० संदीप का साथ - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Wednesday, April 2, 2025

demo-image

शिक्षा से वंचित हो रही बेटी को मिला अभिभावक के रूप में डॉ० संदीप का साथ

देवेश प्रताप सिंह राठौर वरिष्ठ पत्रकार 

उत्तर प्रदेश, झाँसी। संघर्ष सेवा समिति की प्रतिष्ठा आज एक पौधे से वट वृक्ष के रूप में परिवर्तित होती जा रही है जनपद व आसपास की नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वह झोकन बाग स्थित कार्यालय पर संपर्क करते हैं। समिति द्वारा असहायों एवं पीड़ितों की यथासंभव सहायता की जाती है, इसी क्रम में जनपद के बड़ागांव गेट बाहर निवासी पूनम रायकवार अपनी पुत्री तनु रायकवार के साथ संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची, तनु के पिता रामेश्वर प्रसाद टैक्सी चलाते हैं एवं माता पूनम प्राइवेट जॉब करती हैं। माता-पिता के आपसी कलह के कारण तनु अपनी माता के साथ रहती है किसी तरह तनु की माता परिवार का गुजर बसर कर रही हैं। तनु की

WhatsApp%20Image%202025-04-02%20at%2017.46.47

शिक्षा में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा था, संघर्ष सेवा समिति की सक्रिय सदस्य कुसुम साहू द्वारा तनु और उनकी माता को संघर्ष सेवा समिति कार्यालय लाया गया। जहां समिति के संस्थापक डॉ संदीप ने अन्नपूर्णा कॉलोनी स्थित एसपीडीपी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शरद गुप्ता से इस संबंध में बात की डॉक्टर संदीप के निवेदन पर शरद गुप्ता ने मानवतावादी दृष्टिकोण दिखाते हुए फीस में छूट देने का आश्वासन दिया, साथ ही वंदना बुक डिपो के संचालक बबलू गुप्ता ने तनु की शिक्षा हेतु पूरा कोर्स निशुल्क रूप से उपलब्ध कराया। कहते हैं जब व्यक्ति की नियत साफ और सो मानवतावादी हो तो सहयोग के लिए कई हाथ खड़े हो जाते हैं तनु रायकवार का प्रकरण इस बात का ज्वलंत उदाहरण है। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा प्रत्येक ब बच्चों के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जो हमें निम्न स्तर से उच्च स्तर की ओर ले जा सकता है शिक्षा आर्थिक लाभ के साथ व्यक्ति में योग्यता भी लाती है। तनु रायकवार जैसी कई बेटियां आज धन के अभाव में शिक्षा से वंचित हो रही हैं जो हम सभी के लिए निंदनीय है हमारा संगठन प्रयास करता है कि कोई भी छात्र-छात्रा किसी अभाव में शिक्षा से अछूते ना रह जायें। आज तनु की शिक्षा में शरद गुप्ता और बबलू गुप्ता का भी जो योगदान रहा वह प्रशंसा योग्य है, हम दोनों महानुभावों का सहयोग के लिए अभिवादन करते हैं। इस अवसर पर सतनाम सिंह (काके), छत्रपाल राजपूत, ओमकार सचान, संदीप नामदेव, कुसुम साहू, भावना अग्रवाल, महेंद्र रायकवार, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, राजू सेन, बसंत गुप्ता, सुशांत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *