आपातकालीन नंबरों के साथ ही साइबर अपराधों के बारे में दी जानकारी
तिंदवारी, के एस दुबे । रविवार को मार्केट के बबेरू तिराहे पर मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहत 112 का नुक्कड़ नाट्य का आयोजन किया गया, जिसमें उप निरीक्षक रोशनी सेंगर व श्रीमंत महाजादू नाट्य लखनऊ एनजीओ की सदस्य गरिमा सिंह द्वारा नुक्कड़ नाट्य का मंचन किया गया। आपातकालीन 112 नंबर की विस्तृत जानकारी दी गई। बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान ,नारी स्वावलंबन के महत्व को समझाते हुए जागरूक किया गया। शासन द्वारा चलाए गए विभिन्न हेल्प लाइन नंबर, जैसे आपात कालीन सेवा 112, महिला पावर लाइन नंबर 1090,
![]() |
| नुक्कड़ नाटक के दौरान मौजूद महिलाएं व पुलिस कर्मी। |
स्वास्थ्य सेवा 102, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 आदि से अवगत कराया। वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध और उनसे बचने के बारे में जानकारी दी। साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 से अवगत कराया। महिलाओं से उनकी समस्याएं पूछीं गईं । कस्बा मार्केट में अनावश्यक रूप से घूम रहे लड़कों को चेक किया गया । हिदायत देकर छोड़ा गया। मार्केट में एसिड व मिठाई की दुकानों को चेक किया गया। कार्यक्रम के दौरान कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक शिवाजी मौर्य, उप निरीक्षक रोशनी सेंगर, महिला कांस्टेबल प्रियंका पाण्डेय, प्रशांत यादव, शिवम सिंह व महाजादू नाट्य लखनऊ एनजीओ संस्था की सदस्य गरिमा सिंह , शरद, रजनीश, अमन, अजय मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment