आवास के नाम पर पैसा मांगने की दें सूचना, होगी कार्यवाही: सीडीओ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 19, 2024

आवास के नाम पर पैसा मांगने की दें सूचना, होगी कार्यवाही: सीडीओ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में मानिकपुर ब्लाक के देवकली गांव में गांव की समस्या-गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत जन चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने जन चैपाल में कहा कि आप लोग प्रधानमंत्री आवास के पात्र हैं तो आपको आवास अवश्य मिलेगा। सचिव गांव का सर्वे करें। पात्रों के पास घर नहीं है तो आवास दिलायें। कोई व्यक्ति आवास दिलाने पर पैसे की मांगता है तो सूचना दें, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों के पोषण पर ध्यान दें। विद्यालयों में आयरन की गोली, फल तथा दूध भी दिया जाता है, इन सबका लाभ लें। कोई समस्या हो तो बतायें, निस्तारण किया जायेगा। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था की है। फ्री में दवायें दी जा रही हैं। जागरूक नागरिक की तरह अपने बच्चों को पढायें। विद्यालयों में किताब, कपडा, मोजा, जूता, खाना निःशुल्क मिल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने बाल विकास

चौपाल में मौजूद सीडीओ आदि।

परियोजना मानिकपुर के आंगनबाडी कार्यकत्रियों से रीता देवी, अन्नू की गोद भराई तथा मानस व सनी को अन्नप्राशन कराया। गांव का भ्रमणकर समस्याओं का जायजा लिया। इसके पूर्व सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य विकास अधिकारी पौधरोपण किया। संचालन डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह ने किया। इस मौके पर डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, खंड विकास अधिकारी मानिकपुर शैलेन्द्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मोहनलाल सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages