राज सिंह की रगों में दौड़ा आशिफ वेग का रक्त
बांदा, के एस दुबे । जरूरतमंदों को रक्तदान करके उनकी जान बचाई जा रही है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। लगातार सेवर्स आफ लाइफ के सदस्यों के द्वारा लोगों की मदद की जा रही है। सेवर्स ऑफ़ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने बताया कि संस्था में सलमान खान के पास मोबाइल पर फोन आया कि संजय सिंह ठाकुर पूर्व वार्ड मेंबर इंदिरा नगर के छोटे भाई की तबियत काफी गंभीर है। डॉक्टर ने ब्लड को बोला है, उसने अपना चेक करवाया
![]() |
| रक्तदान करते हुए आसिफ बेग |
तो 9.1 निकला जिसमे लेने से मना कर दिया कृपया मदद करे, जिसमे तत्काल ही डिमांड डाली गई और रक्तदाता आसिफ बेग से संपर्क किया आसिफ फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचे और राज सिंह गौतम के लिए रक्तदान किया ये आसिफ बेग का 10वां रक्तदान था। रक्तदान के अवसर पर सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान, सलाहकार, मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, गंभीर मरीज के भाई संजय सिंह, प्रमोद आदि मौके पर उपस्थित रहे।


Well done Asif...Proud of you
ReplyDeleteसराहनीय कार्य 👏👏
ReplyDelete