अवैध संबंधों के शक में की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, October 20, 2024

अवैध संबंधों के शक में की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

तलाक के मुकदमे की तारीख करके घर जाते समय पत्नी को मौत के घाट उतारा था

बांदा, के एस दुबे । तलाक के मुकदमे की तारीख करने के बाद घर जा रही पत्नी को बीच रास्ते में ही पति ने दबोच लिया और उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद फरार पति को बबेरू कोतवाली पुलिस ने रविवार को दबोच लिया। आरोपी ने कहा कि अवैध संबंधों के चलते उसने पत्नी की हत्या की। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। अहार गांव की रहने वाली सुमन की शादी कैरी गांव निवासी सुमन के साथ चौदह वर्ष पूर्व हुई थी। शादी इस दौरान दो बच्चे भी हुए। अवैध संबंधों को लेकर पति और पत्नी के बीच अक्सर तकरार होती रहती थी। विवाद के बाद पत्नी अपने मायके अहार गांव में रहने लगी। जब हालात नहीं सुधरे तो रामबाबू ने बांदा न्यायालय में तलाक का
पुलिस गिरफ्त में आरोपी रामबाबू

मुकदमा दायर कर दिया। उसकी तारीखें पड़ रही अभी तीन दिन पहले ही सुमन तारीख पर न्यायालय आई थी। वहां से शहर में रहने वाली अपनी बहन के यहां गई और फिर वहां से अहार गांव जाने के लिए रवाना हुई। इसी दौरान रामबाबू ने अपनी पत्नी का पीछा किया और उसे दबोच लिया। इसके बाद पत्नी की हत्या कर दी। उसका शव अहार बंधे के पास पड़ा पाया गया था। बबेरू कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी पति रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया। पूछतांछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे, इस बात को लेकर कई बार तकरार हो चुकी थी। इसी के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मालुम हो कि इस मामले में पति, सास-ससुर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages